Thursday, July 15, 2021

एक दिव्याँग बच्चे को समर्पित कविता

एक दिव्याँग बच्चे को समर्पित यह कविता-

"परियों वीरों एवं प्रेमियों की कहानियां सुनने के बाद एक बच्चा अपनी मां से कहता है ।"

 

अरे मां ! ओ मां ! सुनो तो,
जमीन पर गिरते हुए
मिट्टी में सुनते हुए
मां मुझको भी आंगन में खेलना है ।

गलियों में दौड़ते हुए
सीढ़ियों को गिनते हुए
मां मुझको भी स्कूल जाना है ।

चंद्र की कलाइयों में
सूर्य की परछाइयों में
मां मुझको भी रास रचाना है ।

वर्दी पहने हुये
बंदूक तानते हुए
मां मुझको भी सीमा पर लड़ना है ।

सखा को बाहों में लिए
बच्चों को कंधों पर बिठाये हुए
मां मुझको भी परिवार बसाना है ।

पास बिठाएं हुए
हाथों से खिलाते हुए
मां मुझको भी तेरी सेवा करनी है ।

बगिया में टहलते हुए
परियों की कहानी सुनाते हुए
मां मुझको भी दद्दू बनना है ।

आंसुओं को छुपाते हुए
सिसकियों को दबाते हुए
बोल पडी मैय्या हां मेरे लल्ला हां
हां मेरे लल्ला हां ।


No comments:

'मुसाफिर' किसी शहर का नहीं होता है

'मुसाफिर '   किसी  शहर   का   नहीं  होता है   जो इश्क करता है , उसे फर्ज निभाना होता है , बेवफाई करने वाला , सच्चा हमसफ़र नही...